जयपुर। हवामहल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे रामगंज थाने में SHO की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस फोटो को शेयर करते हुए कहा कि विधायक पुलिस थाने में SHO की कुर्सी पर बैठकर बैठक कर रहे हैं और पुलिसकर्मी उनके सामने बैठे हैं, जैसे कोई क्लास चल रही हो।
यह तस्वीर 13 जुलाई की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, एक दिन पहले रामगंज इलाके में छेड़खानी की घटना के बाद हंगामा हुआ था। इसी को लेकर विधायक थाने में अधिकारियों से बात करने पहुंचे थे।
विवाद बढ़ने पर विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सफाई दी कि उन्हें नहीं पता था कि वह SHO की कुर्सी है, पुलिस वालों ने जो जगह दी, वहीं बैठ गए। उन्होंने कहा कि वह कभी किसी की निर्धारित जगह पर नहीं बैठते।
विधायक ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता केवल तस्वीर पर राजनीति कर रहे हैं, जबकि असली घटना पर कुछ नहीं कह रहे।
फिलहाल, पुलिस की ओर से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और सियासी हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































