जयपुर।जल संसाधन विभाग ने सोमवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़े जारी किए हैं।

  • कोटा बैराज का जलस्तर 853.30 फीट हो गया है, जबकि इसकी भराव क्षमता 854 फीट है।
  • गांधी सागर बांध में पानी 1288.90 फीट तक पहुंच गया है, इसकी कुल क्षमता 1312 फीट है।
  • राणा प्रताप सागर का जलस्तर 1154.64 फीट और
  • जवाहर सागर बांध का स्तर 974.10 फीट तक पहुंच गया है।

बीसलपुर बांध की बात करें तो इसका जलस्तर 314.12 आरएल मीटर हो गया है। पिछले 24 घंटे में इसमें 9 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। इस मानसून में अब तक 463 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बांध में 29.116 टीएमसी पानी भर चुका है।

चम्बल नदी का जलस्तर भी बढ़ा है। कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से नदी 130.10 मीटर पर बह रही है, जबकि खतरे का निशान 130.79 मीटर है।

कोटा कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि वे नदी के पास न जाएं।
प्रशासन और पुलिस की टीम जलभराव वाले इलाकों पर निगरानी बनाए हुए है।