जयपुर, 21 जुलाई।
जिले में टीकाकरण से वंचित बच्चों को गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से 24 जुलाई को जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष टीकाकरण ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। यह अभियान जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में चलाया जा रहा है।

इससे पहले 14 जुलाई से जिले में विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था, जिसकी अगली कड़ी 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस दिन वंचित बच्चों को सभी आवश्यक टीके लगाए जाएंगे और उनका डाटा पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में दर्ज किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प्रथम) डॉ. रवि शेखावत और (द्वितीय) डॉ. मनीष मित्तल ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत 22 जुलाई को जिले भर में जनजागरूकता रैलियों का भी आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक अभिभावकों तक इस मुहिम की जानकारी पहुंचे और वे अपने बच्चों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बच्चों को लगाए जाने वाले टीके उन्हें पोलियो, टीबी, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी, खसरा, रूबेला, निमोनिया, गलघोंटू, काली खांसी, रोटा वायरस दस्त और मेनिनजाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों से बचाते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।

उन्होंने जिले के सभी अभिभावकों से अपील की है कि 24 जुलाई को विशेष टीकाकरण अभियान का पूरा लाभ उठाएं और अपने बच्चों को समय पर टीके लगवाकर उन्हें सुरक्षित भविष्य दें।