जयपुर, 17 जुलाई – राजस्थान की राजधानी जयपुर आज एक भव्य आयोजन का साक्षी बना, जहां अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में “सहकार से समृद्धि की दिशा” में सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मंच पर उपस्थित रहीं।

मुख्य बिंदु:

  • सहकारिता को नई ऊर्जा देने की पहल: अमित शाह ने कार्यक्रम में सहकारिता की विभिन्न आधारभूत संरचनाओं का लोकार्पण किया, जो ग्रामीण भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ठोस कदम है।
  • 2346 माइक्रो एटीएम का वितरण: डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने और सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाने हेतु देशभर में 2346 माइक्रो एटीएम वितरित किए गए।
  • वृहद अन्न भण्डारण योजना के तहत 24 गोदामों का उद्घाटन किया गया, जो ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खाद्यान्न भंडारण की सुविधा प्रदान करेंगे।
  • श्री अन्न (मिलेट्स) के लिए 64 आउटलेट्स: पोषण सुरक्षा की दिशा में कदम उठाते हुए, देशभर में मिलेट्स को बढ़ावा देने हेतु 64 मिलेट्स आउटलेट्स का उद्घाटन किया गया।
  • गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए, जिससे दुग्ध उत्पादन और पशुपालन को प्रोत्साहन मिलेगा।
  • श्वेत क्रांति 2.0 की शुरुआत: PDCOS ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग कर डेयरी क्षेत्र को डिजिटलीकरण की दिशा में मजबूत किया गया।
  • 100 पुलिस वाहनों को दिखाई हरी झंडी: शाह ने थानों और सशस्त्र बलों के लिए 100 नए पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।
  • 8 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र: रोजगार उत्सव के तहत 8,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, जो राज्य में रोजगार के नए अवसरों का संकेत है।
  • सहकारिता विभाग की प्रदर्शनी: शाह ने सहकारिता की उपलब्धियों को प्रदर्शित करती एक विशेष प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, जिसमें सहकारी आंदोलनों, योजनाओं और उनकी सफलता की झलक देखने को मिली।
  • राजस्थान सरकार की लघु फिल्म प्रदर्शित: कार्यक्रम के दौरान एक लघु फिल्म के माध्यम से राजस्थान सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं और उपलब्धियों को भी दर्शाया गया।

राजनीतिक संवादों ने खींचा ध्यान

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि अमित शाह ने मंच पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दोनों से संवाद किया। खासतौर पर वसुंधरा राजे से बातचीत के दौरान शाह और राजे दोनों के चेहरे पर आत्मीयता और प्रसन्नता स्पष्ट झलकती नजर आई, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल भी बढ़ाई।