जयपुर, 21 जुलाई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर जिला की ओर से सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बूज, जमवारामगढ़ में ‘सृजन की सुरक्षा’ अभियान के तहत विधिक जागरूकता और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 2025 में जन्मी 14 नवजात बालिकाओं के सम्मान में पौधे लगाए गए और बालिकाओं को ‘हरित बालिका विशिष्ट पहचान पत्र’ भी दिए गए।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला के सचिव पवन कुमार जीनवाल और जयपुर महानगर द्वितीय की सचिव पल्लवी शर्मा मौजूद रहे। दोनों ने ग्रामीणों, विद्यार्थियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया और पौधों पर राखी बांधकर बालिकाओं के साथ पर्यावरण संरक्षण का प्रतीकात्मक संदेश दिया।
पल्लवी शर्मा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बेटियों के जन्म को बढ़ावा देना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। इसके तहत हर जिले में एक ग्राम पंचायत को चिन्हित किया जाता है, जहां बालिकाओं के जन्म पर उनके परिवारों से 11 पौधे लगवाए जाते हैं।
पवन कुमार जीनवाल ने कहा कि यह अभियान न सिर्फ पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में काम करता है, बल्कि कन्या भ्रूण हत्या और बालिकाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के प्रयास में भी मददगार है। साथ ही उन्होंने निःशुल्क विधिक सहायता और विधिक सेवा प्राधिकरण की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम की शुरुआत नालसा के थीम सॉंग ‘एक मुठ्ठी आसमान’ से हुई। इसके बाद लोकपाल पर आधारित वीडियो दिखाया गया और टाबर संस्था द्वारा बालिका भ्रूण हत्या और महिला शिक्षा पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर सिविल न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट विनिता कालिया, उपखंड अधिकारी ललित कुमार मीना, सहायक कलक्टर राजेश मीना, ग्राम विकास अधिकारी मनीष कुमार मीना, सरपंच करण मीना, समाजसेवी कुंज बिहारी सारड़ा, सज्जन कुमार सोनी और विद्यालय के प्रधानाचार्य रामराय मीना भी उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम बालिकाओं के सम्मान और पर्यावरण की सुरक्षा के उद्देश्य से किया गया, जो समाज को एक सकारात्मक दिशा देने वाला कदम है।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































