भिलाई, 18 जुलाई। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को शराब घोटाला मामले में चल रही जांच के दौरान आज सुबह ईडी टीम ने उनके भिलाई स्थित आवास पर छापा मारकर गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि आज चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है। जिसे लेकर भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए एक्स पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि – जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और अमित शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। उन्होंने याद दिलाते हुए लिखा कि जैसे मेरे जन्मदिन पर मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी गई थी। और आज बेटे चैतन्य बघेल के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी छापामारी कर रही है। पूर्व सीएम ने लिखा कि उन्हें यह तोहफा ताउम्र याद रहेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लाॅड्रिंग केस में पूछताछ के लिए चैतन्य बघेल को 5 दिन की हिरासत में लिया है। प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी और गिरफ्तारी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। जगह-जगह ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































