मुंबई, 17 जुलाई। महाराष्ट्र विधानसभा सदन आज उस वक्त दंगल का मैदान बन गया जब सत्तापक्ष और विपक्षी पार्टी एनसीपी, नेशनल कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने एक दूसरे पर जमकर धक्का-मुक्की, लात-घूंसों की बरसात कर दी। इस पूरे मामले की वजह रही भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर और एनसीपी विधायक जितेन्द्र आव्हाड के बीच काफी समय से चल रही अनबन, जो आज सियासी उबाल बनकर उफनाता नजर आया।
गौरतलब है कि यह बवाल इन दोनों विधायकों के विधानसभा भवन पर पहंुचते ही शुरू हो गया था, जब गेट पर ही विधायकों ने एक दूसरे पर गालियों की बौछार कर दी। गालियों से भड़की इस आग में घी डालने का काम विधायक समर्थकों ने किया भीड़ बढ़ती गई और आग भड़कती गई। देखते ही देखते बात धक्का-मुक्की से मार-पीट तक पहुंच गई, और इस बीच तीसरी आंख ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए इस पूरे क्रियाकलाप को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
ज्ञात हो कि इस पूरे विवाद का कारण बीते बुधवार को विधानसभा परिसर में रेड कार्पेट पर चलते हुए जितेन्द्र आव्हाड द्वारा एक महिला के मंगलसूत्र को लेकर टिप्पणी करना बताया जा रहा है। हालाकि टिप्पणी में जितेन्द्र आव्हाड ने किसी का नाम नहीं लिया था। इसके साथ ही आज की घटना पर भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से कार्रवाई की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष ने आश्वासन देते हुए कहा कि उक्त मामले की जांच जल्द ही होगी।























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































