प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री केआर स्टार्मर ने आज एक ऐसे ऐतिहासिक व्यापारिक समझौते फ्री ट्रेड एग्रीमेंट FTA पर मुहर लगायी। जो भारतीय व्यापारियों के लिए फायदेमंद साबित होगा साथ ही ब्रिटिश कंपनियों के प्रोडक्ट भारत में निर्यात करना भी आसान होगा। एक अनुमान के अनुसार इस समझौते से दोनों देशों के द्विपक्षीय कारोबार में लगभग 34 अरब डाॅलर की बढ़त दर्ज होगी। ज्ञात हो कि दोनों देशों के बीच इस समझौते को लेकर बीते 3 वर्षों से विचार-विमर्श जारी था, जो आज खत्म हुआ। अधिकारियों ने बताया कि भारत को लगभग 99 प्रतिशत प्रोडक्ट कैटेगिरी के पूरी तरह शुल्क मुक्त होने से फायदा मिलेगा। यह छूट लगभग 100 प्रतिशत मूल्य को समाहित करता है।
गौरतलब है कि भारत-ब्रिटेन के बीच हुए इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का लाभ भारत के किसान वर्ग को भी मिलेगा। इस समझौते के बाद भारत से फल, अनाज, सब्जियां, इलायची, हल्दी, काली मिर्च जैसे कई कृषि उत्पादों एवं खाने के लिए तैयार खाद्य, अचार और दालों जैसे प्रसंस्कृत चीजों पर शुल्क से छूट प्राप्त होगी। इसके साथ ही उक्त समझौते से अगले 3 साल में भारत के कृषि निर्यात में 20 प्रतिशत की वृ़िद्ध होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं।





















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































