संसद के मानसून सत्र में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी की संसदीय रणनीतिक समिति की बैठक में फैसला हुआ कि पहला मुद्दा पहलगाम होगा सूत्रों के मुताबिक, संसद के आगामी सत्र में बाकी विपक्षी दलों को साथ रखने की मंशा से सोनिया गांधी ने साफ किया कि पहलगाम के मुद्दे पर पूरे विपक्ष ने संसद के विशेष सत्र की मांग की थी, जिसे सरकार ने नहीं माना. इसलिए संसद में सबसे पहले इसी मुद्दे को उठाया जाना चाहिए. पार्टी ने इस मुद्दे को चार पहलुओं में बांटकर सरकार पर हमलावर होने की तैयारी की है